Home / विदेश

इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 35 इलाकों को खाली करने के लिए कहा

दक्षिणी लेबनान के 30 से अधिक गांवों के लोगों को इजराइली सेना ने तत्काल घरों को खाली करने के लिए कहा है.

इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 35 इलाकों को खाली करने के लिए कहा

दक्षिणी लेबनान के 30 से अधिक गांवों के लोगों को इजराइली सेना ने तत्काल घरों को खाली करने के लिए कहा है.इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने लोगों को तुरंत घरों को खाली करने और अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने को कहा है.

Israel’s war on Gaza updates: Israeli forces intensify attacks

इजराइली सेना के प्रवक्ता अविचाई अंद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, जो कोई हिजबुल्लाह के प्रतिष्ठानों और युद्ध सामग्री के पास है, वह अपनी जान खतरे में डाल रहा है.

उन्होंने कहा है, दक्षिणी की ओर किसी भी गतिविधि से आपकी जान को खतरा हो सकता है.

 

You can share this post!

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल ने फिर किया हमला

स्वतंत्र फिलिस्तीनी  देश के बिना शांति और सुरक्षा संभव नहीं: कतर

Leave Comments