दक्षिणी लेबनान के 30 से अधिक गांवों के लोगों को इजराइली सेना ने तत्काल घरों को खाली करने के लिए कहा है.इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने लोगों को तुरंत घरों को खाली करने और अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने को कहा है.
इजराइली सेना के प्रवक्ता अविचाई अंद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, जो कोई हिजबुल्लाह के प्रतिष्ठानों और युद्ध सामग्री के पास है, वह अपनी जान खतरे में डाल रहा है.
उन्होंने कहा है, दक्षिणी की ओर किसी भी गतिविधि से आपकी जान को खतरा हो सकता है.
Leave Comments