Home / विदेश

स्वतंत्र फिलिस्तीनी  देश के बिना शांति और सुरक्षा संभव नहीं: कतर

कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा है कि एक स्वतंत्र फिलिस्तीन के बिना शांति संभव नहीं है.

स्वतंत्र फिलिस्तीनी  देश के बिना शांति और सुरक्षा संभव नहीं: कतर

कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा है कि एक स्वतंत्र फिलिस्तीन  के बिना शांति संभव नहीं है.उन्होंने एशिया सहयोग वार्ता शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में दिए भाषण में कहा कि इसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम होनी चाहिए.

अल थानी के भाषण को कतर के विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शेयर किया है.

भाषण में अल थानी ने कहा, बिना शांति के सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती और ये 4 जून, 1967 से पहले जैसी स्थिति में एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश के बिना संभव नहीं, जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम हो, ये अंतरराष्ट्रीय कानून और अरब शांति पहल के संकल्पों के मुताबिक हो.

उन्होंने कहा, कतर फिलिस्तीन के अधिकारों को कायम रखने और वहां के लोगों को कानूनी अधिकार मिलने का समर्थन करना जारी रखेगा.

You can share this post!

इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 35 इलाकों को खाली करने के लिए कहा

मॉरिशस को चागोस द्वीप सौंपेगा ब्रिटेन

Leave Comments