Home / विदेश

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल ने फिर किया हमला

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों  में  इजराइल ने हमला किया है

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल ने फिर किया हमला  

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों  में  इजराइल ने हमला किया है.यह इलाका  स्थानीय हवाई हड्डे के ठीक बाहर है और यहां इजराइल ने हमला किया है.यह इलाका  हिजबुल्लाह का मजबूत गढ़ है.

इजरायल का बेरूत पर 18 साल में सबसे बड़ा हमला, संयुक्त राष्ट्र ने कहा-  बर्बादी की कगार पर लेबनान - Israel Hezbollah War biggest attack in Beirut  in last 18 years 31

इससे पहले इसराइली सेना ने इस इलाके  की दो इमारतों से लोगों को बाहर निकल जाने को कहा था.

इस बीच लेबनानी सेना ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. इसराइल इस इलाके  में  हिजबुल्लाह के खिलाफ  जमीनी कार्रवाई कर रहा है. इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में आम लोगों को कई गांवों को खाली करने आदेश भी दिया है.

इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, तीन एयर स्ट्राइक की, आसमान में छाया धुआं |  Israel air strike on lebanon capital beirut idf confirms targeted airstrike

इजराइल ने वेस्ट बैंक में भी हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की है. वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी  स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि  इजराइली हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.

 

You can share this post!

चीन, ईरान और उत्तर कोरिया में मुखबिरों की भर्ती कर रही सीआईए

इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 35 इलाकों को खाली करने के लिए कहा

Leave Comments