Home / विदेश

यूक्रेन पर रूस का बड़ा  हमला , पोलैंड ने की  तैयारी

यूक्रेन पर रूस की ओर से किए हमले से पोलैंड भी सचेत हो गया है पोलैंड ने भी अपनी सुरक्षात्मक तयारी और चौकसी बढ़ा दी है

यूक्रेन पर रूस का बड़ा  हमला , पोलैंड ने की  तैयारी

 

यूक्रेन पर रूस की ओर से किए हमले से पोलैंड भी सचेत हो गया है पोलैंड ने भी अपनी सुरक्षात्मक तयारी और चौकसी बढ़ा दी है पोलैंड ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के बड़े पैमाने पर हमले के बाद से उन्होंने अपनी वायु सेना को तैयार रहने को कहा गया है.

सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में, पोलैंड की और से कहा गया  कि पोलैंड के विमानों और सहयोगी मुल्कों के विमानों ने पोलैंड के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.

 

साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा है कि पोलैंड ने सभी सशस्त्र बलों और संसाधनों को सक्रिय कर दिया है और ड्यूटी पर मौजूद लड़ाकू विमानों को भी तैनात कर दियै है. वहीं जमीन से मार करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी तैयार रखा गया है.रूस ने यूक्रेन पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन से हमले किए हैं. 

 

You can share this post!

रूस ने यूक्रेन पर किया  बड़ा हमला

इजराइल;  नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला,दागे बम  

Leave Comments