Home / विदेश

इजराइल; हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और  मिसाइल यूनिट के कमांडर को मारने का दावा

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मारे गए हैं.

इजराइल; हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और  मिसाइल यूनिट के कमांडर को मारने का दावा

 

इजराइल  डिफेंस फोर्सेज  (आईडीएफ) ने दावा किया है कि  हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मारे गए हैं.

आईडीएफ ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है, हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे.

वहीं इजराइल के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है.

 

इजराइली विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और उसके एक संस्थापक सदस्य को कल मार गिराने की पुष्टि की है.हिजबुल्लाह के दक्षिणी फ्रंट के कमांडर अली कर्की और अन्य कई कमांडर्स भी मारे गए हैं. नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.

वहीं इजराइल  डिफेंस फोर्सेज  (आईडीएफ) ने ये दावा भी किया है कि दक्षिणी बेरूत में उसके हवाई हमलों में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल मारे गए हैं.

आईडीएफ ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है.

इस पोस्ट में लिखा है, अली इस्माइल इसराइल राष्ट्र पर कई आतंकी हमलों का निर्देश देने के लिए जिम्मेदार थे. जिसमें इजराइली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और सेंट्रल इजराइल की ओर जमीन से जमीन की ओर मिसाइल छोड़ना शामिल है.

आईडीएफ ने ये भी बताया है कि इसके बाद हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट फोर्स के प्रमुख इब्राहिम मुहम्मद कबीसी की भी मौत हुई है. इनके अलावा दूसरे वरिष्ठ कमांडरों की भी मौत हुई है.

 

You can share this post!

इजराइल ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

हिजबुल्लाह ने माना इजराइली हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह

Leave Comments