इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.
कुछ समय पहले उत्तर पूर्वी लेबनान में आईडीएफ के हमले जारी थे. लेबनान के इस हिस्से को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है.
आईडीएफ ने बयान में बताया कि इजराइल को निशाना बनाने के लिए जिन हथियार भंडार, सैन्य इमारतों और लॉन्चर्स का इस्तेमाल किया गया था, आईडीएफ ने उन ठिकानों पर धावा बोला है. आईडीएफ ने कहा कि वो लेबनान में हमले जारी रखेगा.
इसके पहले आईडीएफ ने बताया था कि लेबनान से इसराइल की तरफ पांच रॉकेट दागे गए थे.
हजारों की तादाद में लोग बेरूत के दक्षिणी इलाके से पलायन कर रहे हैं. लोग वहां सड़कों पर, पार्क में या गाड़ियों में सोने को मजबूर हैं. ऐसे कई बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से उन मरीजों के लिए तैयारी करने को कहा है जो रात के दौरान विस्थापित हो गए हैं.
Leave Comments