Home / विदेश

हिजबुल्लाह ने माना इजराइली हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह

लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है.

हिजबुल्लाह ने माना इजराइली हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह

लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है.इससे पहले इजराइली सेना ने दावा किया था कि बेरुत में हवाई बमबारी में हसन नसरल्लाह की मौत हुई है. लेकिन हिजबुल्लाह की ओर से कोई बयान नहीं आया था.लेकिन बाद में  हिजबुल्लाह  ने  नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है.

इजरायल हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF का बड़ा दावा

हिजबुल्लाह  ने बताया है कि लेबनान की राजधानी बेरुत में उसके हेडक्वॉर्टर पर हुए इजराइली हमलों में नसरल्लाह की मौत हुई है. इजराइली सेना ने कहा था कि ये हमला लंबे समय से प्लान किया जा रहा था. इसराइली ने 64 वर्षीय नसरल्लाह को कई इजराइली सैनिकों और आम लोगों की हत्या का जिम्मेदार बताया.हिजबुल्लाह  के बयान में कहा गया है कि नसरल्लाह की मौत दक्षिणी हिस्से में विश्वासघाती जायनिस्ट हमले के बाद हुई.

You can share this post!

इजराइल; हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और  मिसाइल यूनिट के कमांडर को मारने का दावा

ईरान; सभी मुसलमान लेबनान और हिजबुल्लाह के लोगों के साथ खड़े हों ; खामेनेई 

Leave Comments