ईरान; सभी मुसलमान लेबनान और हिजबुल्लाह के लोगों के साथ खड़े हों ; खामेनेई
खामेनेई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि एक ओर लेबनान में निहत्थे लोगों की हत्या ने एक बार फिर उग्र जायनिस्टों की बर्बर प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है.
- Published On :
29-Sep-2024
(Updated On : 29-Sep-2024 10:34 am )
ईरान; सभी मुसलमान लेबनान और हिजबुल्लाह के लोगों के साथ खड़े हों ; खामेनेई
इजराइल की ओर से हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारे जाने के दावे के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का बयान आया है.खामेनेई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि एक ओर लेबनान में निहत्थे लोगों की हत्या ने एक बार फिर उग्र जायनिस्टों की बर्बर प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है.
दूसरी तरफ, इन हमलों ने ये भी साबित कर दिया है कि इसराइली नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और मूर्खता से भरी हैं.
आयतुल्लाह अली खामेनेई ने सभी मुसलमानों से लेबनान और हिजबुल्लाह के लोगों के साथ खड़े होने और हड़पने वाले और दमनकारी शासन का सामना करने में उनका समर्थन करने का भी आग्रह किया.
खामेनेई ने कहा कि इसराइली अपराधियों को पता होना चाहिए कि वे लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों को कोई खास नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं
खामेनेई ने कहा, लेबनान के लोग वो समय नहीं भूले हैं जब दमनकारी शासन के सैनिक बेरुत की तरफ बढ़ रहे थे और हिजबुल्लाह ने उन्हें रोका था. इस बार भी हड़पने वाले और दमनकारी दुश्मन को पछतावा होगा.
Next article
इंडिया आउट का नहीं दिया नारा; मुइज्जू ने चौंकाया
Leave Comments