Home / विदेश

इंडिया आउट का नहीं दिया नारा; मुइज्जू ने चौंकाया 

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ये कहकर चौंकाया है कि उन्होंने कभी भी इंडिया आउट का नारा नहीं दिया

इंडिया आउट का नहीं दिया नारा; मुइज्जू ने चौंकाया 

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ये कहकर चौंकाया है कि उन्होंने कभी भी इंडिया आउट का नारा नहीं दिया. उनका देश कभी भी किसी भी समय  किसी एक देश के खिलाफ  नहीं रहा है.अमेरिका में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम मेंमुइज्जू ने भारत विरोधी रुख से इनकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजाक उड़ाए जाने की निंदा की और कहा कि इसके खिलाफ  उनकी सरकार ने कार्रवाई की.

मुइज्जूने इस बात से इनकार किया है कि मालदीव भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है.

मुइज्जू के इस बयान को चौंकाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल मुइज्जू ने इंडिया आउट  के नारे पर भी चुनाव जीता था.

नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने सबसे पहले भारत सरकार से मालदीव में मौजूद अपने सैनिकों को हटाने के लिए कहा था.गौरतलब है की  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू  बहुत जल्द भारत का आधिकारिक दौरा कर सकते हैं.

दोनों देशों के अधिकारी मुइज्जू की संभावित यात्रा की तारीख तय करने में लगे हैं

 

You can share this post!

ईरान; सभी मुसलमान लेबनान और हिजबुल्लाह के लोगों के साथ खड़े हों ; खामेनेई 

नसरल्लाह की मौत उसके कई पीड़ितों के लिए एक इंसाफ ; जो बाइडन

Leave Comments