Home / विदेश

ईरान- इजरायल संघर्ष से बढ़ी भारत कि चिन्ता, एडवाइजरी जारी कर यात्रा से बचने की दी सलाह

ईरान में करीब 10 हजार और इजराइल में 28 हजार नागरिकों के रहने का अनुमान

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत की चिन्ता भी बढ़ गई है। विदेश मंत्रालय ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ईरान में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्कता बरतें। साथ ही उन्हें तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। बताया जाता है कि ईरान में करीब 10 हजार और इजराइल में करीब 28 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया था। इसके बाद इजरायल ने भी गंभीर नतीजे की चेतावनी दी। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी कहा है कि इस गलती की कीमत ईरान चुकाएगा। दूसरी तरफ, ईरान ने भी धमकी दी है और कहा है कि अगर इजरायल जवाब देता है तो वह दूसरा हमला करेगा। इसे देखते हुए भारत सरकार चिन्ता में आ गई है, क्योंकि इजरायल में 28 हजार भारतीय रहते हैं। इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयरलाइंस के रूट बदलने की तैयारी

युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सरकार भारतीय एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी ला सकती है। एयर इंडिया ईरान और इजराइल से लगे हवाई क्षेत्र में विमानों की आवाजाही रोक सकती है। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट ईरान के हवाई क्षेत्र के पास से गुजरती है। इसका रूट बदलने की संभावना है। डायवर्शन की स्थिति से निपटने के लिए एयरलाइन ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में अतिरिक्त ईंधन रखने का आदेश दिया है।

भारत सरकार ने दिया गूगल फार्म

भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयो की जानकारी जुटाने के लिए एक गूगल फॉर्म भी शेयर किया है। इसमें इजरायल में रहने वाले भारतीय अपनी जानकारी भरकर दूतावास में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एडवाइजरी जारी कर सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है। इसके अलावा भारतीय दूतावास ने लोगों को शेल्टरों में सुरक्षित रहने को कहा है।

You can share this post!

थाईलैंड; प्राइमरी स्कूल के बच्चों से भरी बस में लगी आग ,25 की मौत

दक्षिणी लेबनान के 25 गांव के लोगों को इजराइल ने घर छोड़ने को कहा

Leave Comments