Home / विदेश

दक्षिणी लेबनान के 25 गांव के लोगों को इजराइल ने घर छोड़ने को कहा

इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के कुछ भागों में लोगों से उनके घरों को खाली करने को कहा है.

दक्षिणी लेबनान के 25 गांव के लोगों को इजराइल ने घर छोड़ने को कहा

इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के कुछ भागों में लोगों से उनके घरों को खाली करने को कहा है.सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में इजराइली डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता अविचाई आंद्री ने प्रभावित होने वाले लगभग 25 गांवों की सूची दी है.


 

उनका कहना है कि इजराइल की सेना उनको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती.

उन्होंने कहा है, जिन भी घरों का प्रयोग हिजबुल्लाह अपनी सैन्य जरूरतों के लिए कर रहा है उनको निशाना बनाया जा सकता है.

आंद्री ने लोगों से तुरंत अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को दक्षिण की ओर नहीं जाना चाहिए.उन्होंने कहा, हम आपको घरों में लौटने के सुरक्षित समय के बारे में सूचित करेंगे.

You can share this post!

ईरान- इजरायल संघर्ष से बढ़ी भारत कि चिन्ता, एडवाइजरी जारी कर यात्रा से बचने की दी सलाह

हिजबुल्लाह का दावा- लेबनान में इजराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया

Leave Comments