Home / विदेश

थाईलैंड; प्राइमरी स्कूल के बच्चों से भरी बस में लगी आग ,25 की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्राइमरी स्कूल के बच्चों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई

थाईलैंड;   प्राइमरी स्कूल के बच्चों से भरी बस में लगी आग ,25  की मौत  


 

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्राइमरी स्कूल के बच्चों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई.बस में 44 बच्चे और 5 शिक्षक सवार थे 

थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, जिंदा जले 25 छात्र और टीचर

16 बच्चों और तीन शिक्षकों की जान बचने की बात सामने आ रही है वहीं 25 बच्चों की मौत की खबर हैआग के कारण बस पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.स्थानीय मीडिया के अनुसार जांचकर्ताओं का कहना था  कि आग की गर्मी के कारण वे बस में घुस नहीं पाए थे .बस उत्तरी प्रांत उथाई थानी से बच्चों और शिक्षकों को लेकर वापस आ रही थी.देश के परिवहन मंत्री ने कहा यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है.

 

You can share this post!

इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का अमेरिका समर्थन करता है;ऑस्टिन

ईरान- इजरायल संघर्ष से बढ़ी भारत कि चिन्ता, एडवाइजरी जारी कर यात्रा से बचने की दी सलाह

Leave Comments