Home / विदेश

इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्धविराम की आस 

इजराइल और हिजबुल्लाह में लम्बे समय से जारी युद्ध पर अब विराम लगने के आसार दिख रहे है 

इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्धविराम की आस 

 

इजराइल और हिजबुल्लाह में लम्बे समय से जारी युद्ध पर अब विराम लगने के आसार दिख रहे है  इसका संकेत इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने दिया उन्होंने कहा कि इजराइल और लेबनान युद्धविराम को लेकर समझौता होने के करीब है.इजराइल और लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए 60 दिनों के संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया जा सकता है.

Israel Hezbollah To Ceasefire In Lebanon amid going firing Benjamin  netanyahu- क्या खत्म होने वाला है इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष?  युद्धविराम समझौते पर चल रही बात | Jansatta

इसमें दक्षिणी लेबनान से इजराइली सेना की वापसी और क्षेत्र में हिजबुल्लाह की उपस्थिति को समाप्त करना शामिल है.अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हमें लगता है कि हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हम युद्धविराम के करीब हैं.हालाँकि दो दिन पूर्व ही हिजबुल्लाह की ओर से इसराइल पर 250 रॉकेट दागे थे 

 

 

You can share this post!

ब्रिटेन; संकट में  लेबर पार्टी, फिर चुनाव की मांग

कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ का भार;ट्रंप का एलान

Leave Comments