इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्धविराम की आस
इजराइल और हिजबुल्लाह में लम्बे समय से जारी युद्ध पर अब विराम लगने के आसार दिख रहे है
- Published On :
26-Nov-2024
(Updated On : 26-Nov-2024 10:58 am )
इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्धविराम की आस
इजराइल और हिजबुल्लाह में लम्बे समय से जारी युद्ध पर अब विराम लगने के आसार दिख रहे है इसका संकेत इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने दिया उन्होंने कहा कि इजराइल और लेबनान युद्धविराम को लेकर समझौता होने के करीब है.इजराइल और लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए 60 दिनों के संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया जा सकता है.
इसमें दक्षिणी लेबनान से इजराइली सेना की वापसी और क्षेत्र में हिजबुल्लाह की उपस्थिति को समाप्त करना शामिल है.अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हमें लगता है कि हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हम युद्धविराम के करीब हैं.हालाँकि दो दिन पूर्व ही हिजबुल्लाह की ओर से इसराइल पर 250 रॉकेट दागे थे
Next article
कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ का भार;ट्रंप का एलान
Leave Comments