कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ का भार;ट्रंप का एलान
अमेरिका में कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले सामान पर तगड़ा टैरिफ लगेगा
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 10:41 am )
कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ का भार;ट्रंप का एलान
अमेरिका में कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले सामान पर तगड़ा टैरिफ लगेगा कनाडा, मैक्सिको के सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा वहीं चीन पर भी दस प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया की पोस्ट में कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वे सबसे पहला काम कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ही करेंगे। उन्होंने एलान किया है कि वे कनाडा, मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने यह एलान अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की लगातार बढ़ती आमद से नाराज होकर किया है। साथ ही ट्रंप ने देश में अवैध रूप से आ रही ड्रग्स के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही ।।
ट्रंप ने लिखा कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं और वे अपने साथ ड्रग्स और अपराध लेकर आ रहे हैं। कनाडा और मैक्सिको चाहें तो इनको रोक सकते हैं और उनके पास ऐसा करने की शक्ति भी है। इसलिए कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा और जब तक कनाडा और मैक्सिको, अवैध अप्रवासियों को नहीं रोकते, तब तक उन्हें भारी-भरकम टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा और कहा कि चीन से अमेरिका में ड्रग्स, खासकर फेंटानिल बड़े पैमाने पर आ रही है। उन्होंने पूर्व में भी चीन के सामने ड्रग्स का मुद्दा उठाया है और चीन ने भी ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अमेरिका में फेंटानिल ड्रग्स का आना जारी है। ऐसे में सरकार चीन पर तय टैरिफ से अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाएगी।
Next article
चिन्मय कृष्ण दास मामला; भारत के बयान पर बांग्लादेश का जवाब;आपत्ति भी जताई सफाई भी दी
Leave Comments