ब्रिटेन; संकट में लेबर पार्टी, फिर चुनाव की मांग
ब्रिटेन में इन दिनों राजनितिक उथल पुथल मची हुई है जर्मनी की सरकार गिराने के बाद अब ब्रिटेन सरकार पर खतरा दिख रहा है
- Published On :
26-Nov-2024
(Updated On : 26-Nov-2024 10:35 am )
ब्रिटेन; संकट में लेबर पार्टी, फिर चुनाव की मांग
ब्रिटेन में इन दिनों राजनितिक उथल पुथल मची हुई है जर्मनी की सरकार गिराने के बाद अब ब्रिटेन सरकार पर खतरा दिख रहा है। दरअसल, यहां एक ऑनलाइन पिटीशन में फिर से चुनाव की मांग उठाई गई है। ख़ास बात है कि पिटीशन को 17 लाख लोगों ने समर्थन दिया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस पिटीशन की सफलता को लेकर एक संदेश को रिपोस्ट किया है।
गाइडलाइंस के मुताबिक, ऑनलाइन पिटीशन में अगर किसी कानून या नीति में बदलाव की मांग की जाती है तो सरकार इस पर 10 हजार साइन-अप के बाद अधिकतर प्रतिक्रिया देती है। इतना ही नहीं अगर किसी पिटीशन को 1 लाख सिग्नेचर मिलते हैं तो इसके मुद्दे पर संसद में बहस भी की जाती है।
इस पिटीशन को लेकर कहा गया है- मैं एक बार फिर आम चुनाव चाहता हूं। मुझे लगता है कि मौजूदा सरकार आम चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों को निभाने में नाकाम रही है। इस पिटीशन को ब्रिटेन के एक पब संचालक माइकल वेस्टवुड की तरफ से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि इस पिटीशन की सफलता पर एलन मस्क कभी टिप्पणी करेंगे।
Previous article
कनाडा, बांग्लादेश के पीड़ित हिन्दुओं को मिला भारतीय-अमेरिकियों का साथ ,निकाली रैली,
Next article
इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्धविराम की आस
Leave Comments