डोनाल्ड ट्रंप का पनामा नहर पर बयान: शुल्क कम करने या नियंत्रण सौंपने की मांग
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा से कहा है कि वह अमेरिकी जहाजों से लिए जाने वाले शुल्क को कम करे या पनामा नहर का नियंत्रण अमेरिका को सौंप दे
- Published On :
24-Dec-2024
(Updated On : 24-Dec-2024 10:47 am )
डोनाल्ड ट्रंप का पनामा नहर पर बयान: शुल्क कम करने या नियंत्रण सौंपने की मांग
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा से कहा है कि वह अमेरिकी जहाजों से लिए जाने वाले शुल्क को कम करे या पनामा नहर का नियंत्रण अमेरिका को सौंप दे। ट्रंप ने आरोप लगाया कि पनामा अमेरिकी जहाजों से अनुचित शुल्क वसूल रहा है।
ट्रंप का बयान
एरिजोना में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, पनामा द्वारा ली जा रही फीस अनुचित है। यह अब और नहीं चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद इस मामले को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।
पनामा की प्रतिक्रिया
पनामा के राष्ट्रपति होजे राउल मुलिनो ने ट्रंप के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, पनामा नहर के आसपास का हर क्षेत्र और हर स्क्वायर मीटर पनामा का है। राष्ट्रपति मुलिनो ने यह भी कहा कि उनकी देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पनामा नहर का इतिहास
पनामा नहर, जो अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ती है, 20वीं सदी की शुरुआत में अमेरिका द्वारा बनाई गई थी। अमेरिका ने 1977 तक नहर पर नियंत्रण रखा। बाद में संधियों के तहत नहर का क्षेत्र धीरे-धीरे पनामा को सौंपा गया और 1999 में पूरी तरह से इसका नियंत्रण पनामा को मिल गया।यह नहर विश्व व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है, जहां से हर साल करीब 14,000 मालवाहक जहाज गुजरते हैं। ट्रंप के बयान ने नहर को लेकर अमेरिका और पनामा के बीच तनाव को जन्म दिया है।
Previous article
शेख हसीना को वापस बुलाने की कवायद में जुटा बांग्लादेश, भारत को प्रत्यर्पण के लिए लिखा पत्र
Next article
ट्रंप का धुआंधार अंदाज: कठोर निर्णयों की शुरुआत
Leave Comments