ढाका। बांग्लादेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन के अनुसार बांग्लादेश सरकार चाहती है कि शेख हसीना न्यायिक प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश वापस आएं। इसके लिए भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश की सरकार के बीच साल 2013 में प्रत्यर्पण को लेकर एक संधि हुई थी। इसमें भारत के बीच प्रत्यर्पणीय अपराध मामलों में आरोपी या भगोड़े आरोपियों और बंदियों को एक-दूसरे को सौंपने का समझौता हुआ था। बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि इस संधि के तहत वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। हालांकि इस प्रत्यर्पण संधि की एक धारा में कहा गया है कि प्रत्यर्पित किए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ लगाए गए आरोप अगर राजनीतिक प्रकृति के हों तो अनुरोध खारिज भी किया जा सकता है। लेकिन इस संधि के तहत आतंकवाद, बम धमाका, हत्या और गुमशुदगी सरीखे अपराधों को शामिल किया गया। बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना के खिलाफ सामूहिक हत्या, लूटपाट, धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं। इस हिसाब से बांग्लादेश उनके प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है।
Leave Comments