Home / महाराष्ट्र

शरद पवार ने लॉन्च किया पार्टी का नया चुनाव चिह्न

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग ने नया चुनाव चिह्न दे दिया है। उन्हें तुरही बजाता हुआ व्यक्ति चुनाव निशान आवंटित किया गया है

शरद पवार ने लॉन्च किया पार्टी का नया चुनाव चिह्न

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग ने नया चुनाव चिह्न दे दिया है। उन्हें  तुरही बजाता हुआ व्यक्ति  चुनाव निशान आवंटित किया गया है। पार्टी ने आज अपना चुनाव चिन्ह लॉन्च किया है।

Sharad Pawar Launched New Party Symbol For Upcoming Election - Amar Ujala  Hindi News Live - Maharashtra:शरद पवार ने लॉन्च किया पार्टी का नया चुनाव  चिह्न, नेता बोले- तुरुही विरोधियों में डर

राकांपा-शरद पवार गुट के नए चुनाव चिन्ह पर पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेता रोहित पवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनता शरद पवार को लेकर बहुत भावुक हैं। उन्होंने कहा, "साल 1999 में जब राकांपा का गठन हुआ था, तब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था। लेकिन जनता ने उस चुनाव में शरद पवार को याद रखा था। अब हमारे पास सोशल मीडिया और पार्टी कार्यकर्ता भी हैं और पिछले छह महीनों में जनता शरद पवार को लेकर बहुत भावुक हुई है। जनता उनका समर्थन करेंगी। आगामी चुनाव को लेकर हमें कोई परेशानी नहीं है।

You can share this post!

शरद पवार का छलका दर्द,कहा  जिसने पार्टी बनाई, उसे ही बाहर कर दिया,जाएंगे कोर्ट 

संभाजीनगर को नए निज़ाम से मुक्ति मिलेगी;अमित शाह

Leave Comments