Home / महाराष्ट्र

शरद पवार का छलका दर्द,कहा  जिसने पार्टी बनाई, उसे ही बाहर कर दिया,जाएंगे कोर्ट 

बारामती पहुंचे शरद पवार का मीडिया से बात करते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह खोने का दर्द छलक आया।उन्होंने कहा कि जिसने पार्टी बनाई,उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया

शरद पवार का छलका दर्द,कहा  जिसने पार्टी बनाई, उसे ही बाहर कर दिया,जाएंगे कोर्ट 

 

 बारामती पहुंचे शरद पवार का   मीडिया से बात करते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह खोने का दर्द छलक आया । उन्होंने कहा कि जिसने पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया। शरद पवार ने कहा कि यह फैसला कानून के अनुसार सही नहीं है और हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

जिसने बनाई पार्टी उसी से छीन ली...आयोग के फैसले पर ऐसे छलका शरद पवार का दर्द  | maharashtra sharad pawar on election commission ncp party symbol founder  ajit pawar | TV9 Bharatvarsh

शरद पवार ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिसने राजनीतिक पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से बाहर कर दिया गया। ना सिर्फ ये ही पार्टी का चुनाव चिह्न भी छीन लिया गया। यह फैसला कानून के अनुसार सही नहीं है। हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमें जनता की बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की जरूरत है। 

Ncp Chief Sharad Pawar Bjp Shrinking In Parts Of India People Not In  Support - Amar Ujala Hindi News Live - Maharashtra:शरद पवार का दावा- भाजपा  का जनाधार खोखला हो रहा, सत्ता

गौरतलब है कि बीते दिनों चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट वाली एनसीपी को असली एनसीपी माना है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह भी अजित पवार गुट को देने का आदेश दिया। चुनाव आयोग ने पार्टी के संविधान, बहुमत के आधार पर अपना फैसला सुनाया। हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी अजित पवार गुट के पक्ष में ही फैसला सुनाया था। 

You can share this post!

एनसीपी का   कांग्रेस में विलय,सांसद सुप्रिया सुले ने लगाया अटकलों पर विराम   

शरद पवार ने लॉन्च किया पार्टी का नया चुनाव चिह्न

Leave Comments