केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक रैली के दौरान प्रत्यक्ष तौर पर एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि समय आ गया है कि संभाजीनगर को नए निज़ाम से मुक्त कराया जाए. गौरतलब है यहां से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील लोकसभा सांसद हैं. अमित शाह ने कहा, आज मैं संभाजीनगर आया हूँ. संभाजीनगर ने एक कसर छोड़ दी थी. देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल ने मराठावाड़ को निजाम के कुशासन से मुक्त कराया था और मजलिस को यहां से हटाने का काम किया था. हमारी छोटी सी गलती और आलस की वजह से फिर मजलिस बैठी है. संभाजीनगर वालों को ये कबूल है क्या?
उन्होंने कहा, आज इस सभा से संकल्प लेकर जाइए कि सरदार पटेल ने जो आजादी के बाद निज़ाम से मुक्ति दिलाई थी, इन नए निज़ामों को आप फिर से घर में बिठाकर उनकी जगह बताने का काम करेंगे. बालासाहेब ठाकरे को देश भर की जनता पलकों पर बिठाती है. मुझे बताओ कि संभाजीनगर का नाम रखने के लिए विरोध करते थे, वो बालासाहेब के वारिस हो सकते हैं क्या? आज उद्धव ठाकरे जी आपको शर्म आनी चाहिए कि आप जिनके पास बैठे हो, जिसके साथ बैठे हो, उन्होंने 370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का विरोध किया. और औरंगाबाद से संभाजी नगर की यात्रा को रोक कर रखा था.
Leave Comments