Home / भारत

भारत, ब्राजील और चीन संघर्ष रोकने के लिए गंभीर;पुतिन 

पुतिन ने कहा, हम उनके उन दोस्तों और सहयोगियों का सम्मान करते हैं, जो मुझे लगता है इस संघर्ष को खत्म करने के लिए वास्तव में गंभीर हैं. मुख्य रूप से ये देश हैं भारत,चीन और ब्राजील

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

भारत, ब्राजील और चीन संघर्ष रोकने के लिए गंभीर;पुतिन 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं.उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. रूस ने कभी इससे इनकार नहीं किया है. लेकिन ये यूक्रेन की अस्थायी मांगों की बुनियाद पर नहीं होगी. ये बातचीत उन दस्तावेजों पर आधारित होगी जिन पर इंस्ताबुल में दस्तखत हुए थे.

क्या रूस का चीन के साथ जुड़ना भारत के लिए भू-राजनीतिक समस्याएँ पैदा करेगा?  - द संडे गार्जियन लाइव

रूसी शहर व्लादीवोस्तोक में रूस की ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में सवाल-जवाब सेशन के दौरान पुतिन ने कहा,हमलोग यूक्रेन सरकार के प्रतिनिधियों से संभावित शांति वार्ता के सभी मानदंडों तक पहुंच चुके हैं. इन सभी मानदंडों की हर चीज पर सहमति बन चुकी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पुतिन ने कहा, हम उनके उन दोस्तों और सहयोगियों का सम्मान करते हैं, जो मुझे लगता है इस संघर्ष को खत्म करने के लिए वास्तव में गंभीर हैं. मुख्य रूप से ये देश हैं भारत,चीन और ब्राजील.मैं इस मुद्दे पर लगातार अपने दोस्तों के संपर्क में हूं. और मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इन देशों के नेता इस जटिल प्रक्रिया की सभी बारीकियों को समझने में मदद करने में गंभीरता से प्रयास करते हैं. रूस का इन देशों के साथ भरोसे का रिश्ता है.

 

You can share this post!

कनाडा ; एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से  लिया लिया  समर्थन वापस 

अमेरिका चुनाव को लेकर 'नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी, बता दिया ट्रंप या कमला किसे मिलेगी सत्ता

Leave Comments