कनाडा ; एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से लिया लिया समर्थन वापस
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.कनाडा की लेफ्ट विंग न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एनडीपी ने ट्रूडो सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया है.
Published On :
06-Sep-2024
(Updated On : 06-Sep-2024 10:06 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
कनाडा ; एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से लिया लिया समर्थन वापस
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.कनाडा की लेफ्ट विंग न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एनडीपी ने ट्रूडो सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया है.एनडीपी ने बीते ढाई साल से ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया हुआ था. इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे.
एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने चार सितंबर को सोशल मीडिया पर साझा किए वीडियो में कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. लिबरल पार्टी के लोग इतने कमजोर और स्वार्थी हो गए थे कि वो कनाडा के लोगों के लिए लड़ नहीं सकते.
.जगमीत सिंह के कदम के बाद अब कनाडा में तय समय से पहले चुनाव हो सकते हैं
Leave Comments