Home / विदेश

कनाडा ; एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से  लिया लिया  समर्थन वापस 

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.कनाडा की लेफ्ट विंग न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एनडीपी ने ट्रूडो सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

कनाडा ; एनडीपी ने ट्रूडो सरकार से  लिया लिया  समर्थन वापस 

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.कनाडा की लेफ्ट विंग न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एनडीपी ने ट्रूडो सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया है.एनडीपी ने बीते ढाई साल से ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया हुआ था. इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे.

एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने चार सितंबर को सोशल मीडिया पर साझा किए वीडियो में कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. लिबरल पार्टी के लोग इतने कमजोर और स्वार्थी हो गए थे कि वो कनाडा के लोगों के लिए लड़ नहीं सकते.

.जगमीत सिंह के कदम के बाद अब  कनाडा में तय समय  से पहले चुनाव हो सकते हैं 

कनाडा में अक्टूबर  2025 में चुनाव होने हैं.

 

You can share this post!

अमेरिका ; राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी के आरोप में लगे रुस पर प्रतिबंध

अमेरिका चुनाव को लेकर 'नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी, बता दिया ट्रंप या कमला किसे मिलेगी सत्ता

Leave Comments