न्यूयार्क। अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रप और कमला हैरिस में से किसकी जीत होगी इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है। 'नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेंगी। यह वही एलन लिक्टमैन हैं जिनकी पिछले दस चुनाव में की गई नौ भविष्यवाणी सही निकली है।
एलन लिक्टमैन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि अभी तक मैं जितना देख और समझ पाया हूं उसके मुताबिक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की जीत तय लग रही है। न्यूयॉर्क के लिए जारी किए एक वीडियो में उन्होंने अपने 'कीज टू द वाइट हाउस' में कहा कि अभी तक जो समझ आ रहा है उसके मुताबिक कमला हैरिस के फेवर में आठ की प्वाइंट्स हैं। इसके विपरित डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पांच चीजें जाती दिख रही हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव में कमला हैरिस को ट्रंप से ज्यादा कवरेज मिल रही है। हालांकि ट्रंप मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अब उन्होंने टैक्स और हेल्थ स्कीम का सहारा लिया है।
Leave Comments