Home / भारत

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड, आरोपी पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रिश्तेदारों से पूछताछ

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के इस पूर्व प्राचार्य पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड से जुड़े मामले में ईडी ने शुक्रवार सुबह आरोपी संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। संदीप घोष आरजी कर अस्पताल का पूर्व प्रिंसिपल है। उस पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। ईडी ने इस अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी के घर भी छापा मारा है।

उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है। घोष फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। ईडी के अधिकारियों ने अपनी जांच के तहत उनके आवास के अलावा कोलकाता में कई अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली। ईडी संदीप घोष के सभी करीबी और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ कर रही है।

सीबीआई हिरासत में है संदीप घोष

वित्तीय अनियमितता में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में घोष का सुरक्षाकर्मी अफसर अली और अस्पताल के विक्रेता बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा थे। यह लोग अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति किया करते थे। फिलहार घोष सीबीआई की हिरासत में है। भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच के बीच कोलकाता के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पूर्व संदीप घोष की सदस्यता भी निलंबित कर दी।

You can share this post!

भारत, ब्राजील और चीन संघर्ष रोकने के लिए गंभीर;पुतिन 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामला, सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की याचिका खारिज, पक्षकार बनाने से इनकार

Leave Comments