गाजा पर यूएन में अमेरिकी रुख़; इजराइल नाराज़
गाजा में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने की मांग करने वाला प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पारित होने के बाद इजरायल ने अपने प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया है कि यूएनएससी में अमेरिका के रुख़ में आए बदलाव के बाद बिन्यामिन नेतन्याहू ने यह फैसला लिया है. उन्होंने पहले ही धमकी दी थी कि अगर अमेरिका के रुख में बदलाव होता है, तो यह दौरा रद्द कर दिया जाएगा.इजरायल की नाराजगी का कारण इस प्रस्ताव पर हुए मतदान में अमेरिका का वीटो न लगाना रहा है.
अमेरिका ने सोमवार को हुए मतदान में भाग नहीं लिया. यह प्रस्ताव चीन लाया था.हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया में भाग न लेना, अमेरिका की नीति में बदलाव होना नहीं है व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह भी कहा कि अमेरिका इजराइल से उसके इस फैसले पर बात करेगा.
Leave Comments