गाजा में तुरंत लागू हो संघर्ष विराम, सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
गाजा में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में लाया गया प्रस्ताव मंजूर हो गया है.
- Published On :
26-Mar-2024
(Updated On : 27-Mar-2024 03:34 pm )
गाजा में तुरंत लागू हो संघर्ष विराम, सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
गाजा में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में लाया गया प्रस्ताव मंजूर हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस प्रस्ताव पर हुए मतदान में अमेरिका ने भाग नहीं लिया.चीन ने सोमवार को ही बताया था कि गाजा में संघर्ष विराम तुरंत लागू करने की मांग को लेकर उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया है.

इससे पहले अमेरिका की ओर से लाए गए एक प्रस्ताव पर चीन और रूस ने वीटो लगा दिया था.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बताया कि चीन इस मसौदा प्रस्ताव का समर्थन करता है.
Next article
पाकिस्तान;चीन की गाड़ी पर आत्मघाती हमला,पांच चीनी नागरिकों की मौत
Leave Comments