Home / विदेश

बांग्लादेश में  ‘इंडिया आउट’ 

बांग्लादेश की राजनीति में फिलहाल भारत का मुद्दा गरमा गया है.

बांग्लादेश में  ‘इंडिया आउट’ 

 

बांग्लादेश की राजनीति में फिलहाल भारत का मुद्दा गरमा गया है. खासकर इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं के बीच राजनीतिक बहस चल रही है.भारत के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की दलीलें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं.


मालदीव के बाद अब बांग्लादेश में 'India Out' कैम्पेन, भारत विरोधी नफरत को  कैसे भड़का रहीं बेगम खालिदा जिया! | Bangladesh's Biggest Opposition Party  BNP Launches India Out ...

कुछ विपक्षी दलों की सक्रियता के कारण शुरू होने वाले कथित 'इंडिया आउट' या भारतीय उत्पादों के बायकाट के अभियान को सोशल मीडिया में काफी जगह मिल रही है.इस अभियान का विरोध करने वाले कई लोग इसे भारत विरोधी पारंपरिक राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि भारतीय उत्पादों के बायकाट की अपील का मक़सद बाजार को अस्थिर करना और वस्तुओं की कीमतें बढ़ाना है.

 

You can share this post!

मास्को अटैक: रूसी अदालत में चार लोगों पर आतंकवाद का केस शुरू

गाजा  पर यूएन में अमेरिकी रुख़; इजराइल नाराज़

Leave Comments