Home / हरियाणा

हरियाणा :मैं  भी सीएम पद का दावेदार; अनिल विज 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की है

हरियाणा :मैं  भी सीएम पद का दावेदार; अनिल विज 

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री  अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की है.अनिल विज ने कहा, मैं हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं. मैं छह बार चुनाव लड़ा  और जीत चुका हूं. मैं अब सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं.

मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा', बीजेपी नेता अनिल विज ने ठोका CM पद के लिए  दावा - Haryana Anil Vij Stakes Claim for CM Post Citing Seniority Ambala  Press Conference lcly -

अनिल विज ने कहा, मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है. लेकिन इस बार हरियाणा की जनता के कहने पर अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा पेश करूंगा.

उन्होंने बयान दिया कि बनाना या ना बनाना यह आलाकमान का काम है लेकिन अगर मुझे सीएम बनाया जाता है तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा.

हालांकि अनिल विज के इस बयान और मांग पर पर बीजेपी हाई कमान ने अपनी असहमति भी जता दी है.

 

You can share this post!

शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते ; आप को लेकर बोले भूपेंद्र हुड्डा 

रोहतक में केजरीवाल ने किसानों को दिलाई याद, 13 महीने तक आंदोलन में भेजा था पानी और खाना

Leave Comments