रोहतक। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही आप ने भी मैदान पकड़ रखा है। बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही भावनात्मक रूप से भी जनता को अपने पक्ष में करे की कोशिश की। केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को याद दिलाया कि किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने 13 महीने तक पानी और खाना भेजा था।
केजरीवाल ने कहा कि आपका बेटा दिल्ली, पंजाब में सत्ता में है - हरियाणा जो मेरा जन्म स्थान है और दोनों राज्यों के बीच में आता है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि सेवा करने का मौका दें। केजरीवाल ने कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ था तो हर घर से कोई न कोई दिल्ली बॉर्डर पर आया था। जब पीएम मोदी को लगा कि वो हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। अब खतरे की घंटी बज रही है, उन लोगों की नीयत खराब है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कृषि कानून वापस लागू किए जाएं। ये उनकी मंशा दिखाता है कि तीनों वापस आएं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नकली किसान हैं। इस बार बटन दबाकर बता देना कि कौन असली है।
मेरी दवाएं तक बंद करी, लेकिन तोड़ नहीं पाए
केजरीवाल ने जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए कहा कि वे महम के भांजे हैं और भिवानी मेरी जन्मभूमि है। हिसार के कैंपस स्कूल से पढ़ाई की और डीएन कॉलेज से 11वीं और 12वीं की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में रखा। जेल में मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, तरह-तरह की यातनाएं दी। इनका मकसद किसी भी तरह मुझे झुकाना था। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा हरियाणा का छोरा हूं। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते।
Leave Comments