शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते ; आप को लेकर बोले भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
- Published On :
13-Sep-2024
(Updated On : 13-Sep-2024 10:55 am )
शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते ; आप को लेकर बोले भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, हमने आम आदमी पार्टी से गठबंधन का प्रयास किया था. पर उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
उन्होंने कहा, हरियाणा के लोग कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके हैं. बीजेपी का जाना तय है. ये कांग्रेस और बीजेपी का आमने सामने का मुकाबला है. किसी भी वोट काटने वाली पार्टी को जनता इस बार वोट नहीं करेगी.
गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही थी कि विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर फैसला हो सकता है.
इन दोनों पार्टियों ने 2024 का लोकसभा चुनाव को मिलकर लड़ा था.
Next article
हरियाणा :मैं भी सीएम पद का दावेदार; अनिल विज
Leave Comments