नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर फोड़ा है। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर ऐसी शिकायत की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ये व्यवस्था की जीत और लोकतंत्र की हार है। हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।
कांग्रेस खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित हैं और हम तो यहां तक कहेंगे कि ये अस्वीकार्य हैं। हमारे पास लगातार शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन मशीनों की बैटरियां जो 99% थीं, उनमें हमें हारते हुए दिखाया गया और जिन मशीनों को छुआ नहीं गया, और जिनकी बैटरियां 60-70% थीं, उनमें हमारा उम्मीदवार जीत रहा था। खेड़ा ने कहा कि तीन जिलों में मतगणना और ईवीएम से जुड़ी गंभीर शिकायतें मिली हैं। हम जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही चुनाव आयोग के पास लेकर जाएंगे। खेड़ा ने बताया कि केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों की जानकारी दी है।
पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सबको लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन ईवीएम में कांग्रेस पीछे चलने लगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी शिकायतों पर ध्यान देने का आस्वाशन दिया है।
Leave Comments