वो खुद तो जीत गईं पर कांग्रेस को डुबो दिया; बृजभूषण
भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है
- Published On :
09-Oct-2024
(Updated On : 09-Oct-2024 10:56 am )
वो खुद तो जीत गईं पर कांग्रेस को डुबो दिया; बृजभूषण
भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, अगर वो मेरा नाम लेकर जीत गईं तो इसका मतलब हुआ कि मैं बड़ा महान आदमी हूं। उन्होंने कहा कि वो खुद तो जीत गईं पर कांग्रेस को तो डुबा दिया। वो जहां भी जाएंगी सत्यानाश करेंगी
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत से किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के सहारे जो माहौल बनाया गया उसकी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाट बाहुल्य क्षेत्र में भी जीत हासिल की है। बृजभूषण ने कहा कि आंदोलन में जो पहलवान शामिल हुए थे वो हरियाणा के नायक नहीं बल्कि अपने जूनियर के लिए खलनायक थे।
Previous article
हरियाणा में भाजपा ने ऐसे पलटी बाजी, एग्जिट पोल और सुबह के रुझानों से खुश कांग्रेस को लगा झटका –हरीश फतेहचंदानी
Next article
हरियाणा में हार ठीकरा कांग्रेस ने ईवीएम पर फोड़ा, बोले पवन खेड़ा- लोकतंत्र की हार है और व्यवस्था की जीत है
Leave Comments