भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की बयानबाजी के बीच अब पूनिया और फोगट ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा है, हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और पूरी बीजेपी को दिक्कत है.
उन्होंने कहा, अगर हम बीजेपी में जाते तो देशभक्त हो जाते. हम कांग्रेस में आए हैं तो हमें देशद्रोही और जो पहले बोल रहे थे वही चीज बोल रहे हैं.
बजरंग पूनिया ने कहा है, मुझे लगता है कि बृजभूषण को मीडिया ने ज्यादा हैवी कर रखा है, नहीं तो सब को पता है कि किस प्रवृत्ति का आदमी है, उनके ऊपर बोलना तो उसको हाइप देना है.
इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भी पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, वे देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं है.
Leave Comments