Home / हरियाणा

हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी को दिक्कत; बजरंग पूनिया

बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की बयानबाजी के बीच अब पूनिया और फोगट ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी को दिक्कत; बजरंग पूनिया

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की  बयानबाजी  के बीच अब पूनिया और फोगट ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है 

Bajrang Punia says Brijbhushan Singh BJP proble if we joined BJP then  rashtrabhakt भाजपा में जाते तो देशभक्त कहलाते, बृजभूषण सिंह की यही दिक्कत; बजरंग  पूनिया ने किया पलटवार ...

कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा है, हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और पूरी बीजेपी को दिक्कत है.

उन्होंने कहा, अगर हम बीजेपी में जाते तो देशभक्त हो जाते. हम कांग्रेस में आए हैं तो हमें देशद्रोही और जो पहले बोल रहे थे वही चीज बोल रहे हैं.

बजरंग पूनिया ने कहा है, मुझे लगता है कि बृजभूषण को मीडिया ने ज्यादा हैवी कर रखा है, नहीं तो सब को पता है कि किस प्रवृत्ति का आदमी है, उनके ऊपर बोलना तो उसको  हाइप देना है.

इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भी पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, वे देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं है.


 

You can share this post!

हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफा  दिया

कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है; नायब सैनी

Leave Comments