Home / हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफा  दिया

हरियाणा में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं नेताओं के इस्तीफे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने इस्तीफा दे दिया है

हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफा  दिया

 

हरियाणा में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती  जा रही हैं नेताओं के इस्तीफे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने  बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और इसकी प्रदेश कार्यकारिणी से इस्तीफा  दे दिया .बच्चन सिंह आर्य ने कहा उन्होंने ऐसा लोगों के कहने पर किया है.बच्चन सिंह आर्य ने कहा, ये तो पुरानी बात हो गई. मैं पहले भी दो से तीन बार कह चुका हूं. आज मुझे लोगों ने कहा कि छोड़ दो.

Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने चार लाइन  लिखकर दिया BJP से इस्तीफा, 'लगा दो आग...'

उन्होंने कहा, दस हजार के करीब जनसैलाब था.मैंने सवाल किया कि क्या करूं? पार्टी में रहूं या आजाद रहूं. चुनाव लड़ूं या नहीं? भीड़ ने हाथ उठाकर कहा कि भाजपा में मत रहो. बहुत पहले लोगों ने कहा था कि भाजपा में आ जाओ तो मैं आ गया.

बीजेपी ने हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इनमें से 67 नाम हैं. लेकिन सूची में अपना नाम न पाकर कई बीजेपी नेता नाराज हैं. कुछ ने पार्टी से इस्तीफा  भी दे दिया है.

You can share this post!

विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी

हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी को दिक्कत; बजरंग पूनिया

Leave Comments