हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक हैं. दावे और वादों का दौर जारी है इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा दोनों दलों के बीच भय है और दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा है, हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है. चाहे कांग्रेस एक गठबंधन करे या दस गठबंधन करे. कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.गौरतलब है कि कांग्रेस और आप में गठबंधन की चर्चा थी मगर दोनों ही पार्टी अपने अपने कुछ प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं इसके बाद गठबंधन को लेकर संशय की स्थिति है
सीएम सैनी ने कहा, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है.
Leave Comments