Home / हरियाणा

कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है; नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा दोनों दलों के बीच भय है और दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है; नायब सैनी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक हैं. दावे और वादों  का दौर जारी है इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा दोनों दलों के बीच भय है और दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं.

Haryana: Cm Nayab Saini Praised The Budget - Amar Ujala Hindi News Live -  Haryana:सीएम सैनी ने बजट को सराहा, बोले- ये बजट विकसित भारत के निर्माण में  एक नया अध्याय लिखेगा

उन्होंने कहा है, हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है. चाहे कांग्रेस एक गठबंधन करे या  दस गठबंधन करे. कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.गौरतलब है कि कांग्रेस और आप में गठबंधन की चर्चा थी मगर दोनों ही पार्टी अपने अपने कुछ प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं  इसके बाद गठबंधन को लेकर  संशय की स्थिति है 

सीएम सैनी ने कहा, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है.

 

You can share this post!

हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी को दिक्कत; बजरंग पूनिया

बजरंग पुनिया को मिली धमकी, बोले सैनी कराएंगे जांच 

Leave Comments