Home / टेक्नोलॉजी

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने की मीडिया से चर्चा 

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मीडिया से बातचीत की

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने की मीडिया से चर्चा 

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मीडिया से बातचीत की .सुनीता विलियम्स ने कहा, हम यहां रहने और यहां मौजूद क्रू का हिस्सा होने के लिए उत्सुक हैं. हम अभियान 71 का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम निक और एलेक्स के यहां आने और अभियान 72 के हिस्से के रूप में जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Sunita Williams and Butch Wilmore Say They Are Proud Starliner Made It Home  | Republic World

सुनीता विलियम्स ने कहा, जब बुच और मैं इस उड़ान की तैयारी कर रहे थे, हमने टेस्ट फ्लाइट की बात की. हमें यह पता था कि यह आठ दिनों के लिए निर्धारित है, फिर भी हमें पता था कि ऐसी कुछ चीजें हैं जो हमें और समय तक यहां रोक सकती हैं.उन्होंने कहा, हम न केवल स्टारलाइनर बल्कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भी कई सालों से ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम दोनों पहले भी यहां आ चुके हैं, इसलिए हमें थोड़ा बहुत अनुभव है.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इसी साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे.उस समय  उन्हें उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट जाएंगे. लेकिन यह यात्रा उनकी योजना के मुताबिक नहीं रही है.

You can share this post!

अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से  ट्रंप का इनकार

पुतिन ने दी रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की  चेतावनी

Leave Comments