Home / भारत

कनाडा;खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला  के भारत प्रत्यर्पण पर संशय

भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती  ही जा रही है दोनों के मध्य नित नए विवाद सामने आते रहते है अब नया मामला कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के भारत प्रत्यर्पण का है

कनाडा;खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला  के भारत प्रत्यर्पण पर संशय

भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती  ही जा रही है दोनों के मध्य नित नए विवाद सामने आते रहते है अब नया मामला कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के भारत प्रत्यर्पण का है भारत डल्ला का प्रत्यर्पण चाहता है  लेकिन कनाडा का रूख स्पष्ट नहीं है , जब इसे लेकर  कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास अर्श डल्ला के भारत प्रत्यर्पण की मांग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला भारत में वांछित है और हाल ही में उसे कनाडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकी के भारत प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी।

जब भारत की इस मांग को लेकर कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। अगर भारतीय राजनयिकों की तरफ से कोई जानकारी मांगी जाती है तो हम उनसे बात करेंगे। हालांकि जिस मामले के बारे में पूछा जा रहा है, उसके बारे में मेरे पास फिलहाल कोई विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन हम विदेश मंत्रालय के स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे। गौरतलब है कि अर्श डल्ला को बीती 28 अक्तूबर को कनाडा में गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अर्श डल्ला भारत में भगोड़ा घोषित है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली, आतंकी वारदात को अंजाम देने जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

You can share this post!

यूक्रेन पर रूस का बड़ा  हमला , पोलैंड ने की  तैयारी

इजराइल;  नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला,दागे बम  

Leave Comments