Home / भारत

अमित शाह का स्टालिन पर पलटवार, तमिल में मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर हमला बोलते हुए राज्य में तमिल भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील की।

अमित शाह का स्टालिन पर पलटवार, तमिल में मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर हमला बोलते हुए राज्य में तमिल भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील की।हिंदी विरोध के मुद्दे पर स्टालिन को घेरते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अहम बदलाव किए हैं, जिससे अब सीआईएसएफ (CISF) के उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं।

यह न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण...', गृह मंत्री अमित शाह ने समझाया तीन नए  कानूनों की जरूरत क्यों पड़ी - Indianisation of judicial system Home  Minister Amit Shah explained why ...

सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर रानीपेट, तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कहा कि अब परीक्षा की उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकती है। उन्होंने स्टालिन से आग्रह किया कि तमिलनाडु के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा को तमिल भाषा में उपलब्ध कराया जाए।इसके अलावा, शाह ने तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा, "चाहे प्रशासनिक सुधार हों, आध्यात्मिक ऊंचाइयां हों, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता—तमिलनाडु ने भारतीय संस्कृति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।इस मौके पर अर्द्धसैनिक बलों के टुकड़ियों का मार्च पास्ट, योग प्रदर्शन और कमांडो अभियान का प्रदर्शन भी किया गया।

You can share this post!

भारत में जल्द लॉन्च होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, गांवों से समुद्र तक पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट!

अमेरिका के रवैये को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा- सिर्फ चापलूसी कर रहे,56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे?

Leave Comments