Home / भारत

अमेरिका के रवैये को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा- सिर्फ चापलूसी कर रहे,56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे?

कांग्रेस नेता ने कहा-हमारे नागरिकों को अपमानजनक तरीके से भेजा, पीएम चुप रहे

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी तारीफ सुनना चाहते हैं और उन्हें 'टैरिफ' से कोई चिंता नहीं हैं। वे सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे हैं?

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें सीधा बोलना चाहिए, छोटे छोटे देश बोल रहे हैं। ट्रंप भारत जैसे देश को धमकी दे रहे हैं, प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे हैं? ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा और अमेरिका की धमकी का जवाब देने के लिए भारत को दलगत भावना से ऊपर उठकर सामूहिक संकल्प दिखाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर जवाब नहीं देते और जब विदेश मंत्री एस जयशंकर बोलते हैं तो अमेरिका के प्रवक्ता और राजदूत की तरह बात करते हैं।

हमारे नागरिकों का किया अपमान

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं, टैरिफ की उनको कोई चिंता नहीं है। हमारे नागरिकों को अमेरिका से अपमाजनजनक तरीके से भेजा गया। इस पर प्रधानमंत्री बिल्कुल चुप रहे. प्रधानमंत्री सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं। उन्हें सीधा बोलना चाहिए। रमेश ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को क्या कहा था? याद करिये! चार नवंबर, 1971 को जब निक्सन और हेनरी किसिंजर ने भारत को बदनाम करने का प्रयास किया तो इंदिरा जी खड़ीं होकर बोलीं कि भारतीय हित में मुझे जो कुछ करना है, वो करूंगी, लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री तो नमस्ते ट्रंप और गले लगाने में लगे हुए हैं।

चीन पर लोकसभा-राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं

जयराम रेश ने कहा कि  चीन के बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या समझौता हुआ है? चीन पर लोकसभा और राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं हुई। सिर्फ विदेश मंत्री ने एक लिखा हुआ वक्तव्य पढ़ा और चले गए। रमेश का कहना था कि अमेरिका का मामला संवेदनशील है और इस पर एक सामूहिक संकल्प दिखाने की जरूरत है।

 

You can share this post!

अमित शाह का स्टालिन पर पलटवार, तमिल में मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील

श्रीलंका का भारत से अनुरोध: 'मछुआरों को हमारी जलसीमा में घुसने से रोके'

Leave Comments