Home / धर्म

घर से नकारात्मकता दूर करना चाहते हैं, कुछ बहुत ही आसान तरीके अपनाकर हो सकते हैं खुशहाल

छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से दूर हो सकती है परेशानी

छत पर नहीं पड़ा रहने दें कबाड़

इंदौर। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी प्रत्येक वस्तु या फिर घर में रह रहे सदस्यों की आदतों का पॉजिटिव और नेगेटिव असर आपकी सुख-समृद्धि को प्रभावित कर सकता है। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है लेकिन कई बार बहुत प्रयासों के बावजूद भी उसे उतनी सफलता नहीं मिलती,जिसकी उसे उम्मीद होती है। जीवन में एक के बाद एक समस्या आती रहती है। आपको पता भी नहीं चलता और आपकी कई अनजानी बुरी आदतें घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर देती हैं। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो अपनी इन आदतों को बदल लीजिए।

छत से हटा दें कबाड़

अधिकांश घरों में छत की सफाई को लेकर लोगों की आदत होती है कि कौन देखता है,पर छत पर कबाड़ पड़ा होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है। यहां किसी भी प्रकार के बांस या लोहे का जंग लगा हुआ सामान या फिर टूटी कुर्सियां इत्यादि फालतू सामान कभी रखें। जिन लोगों के घरों की छत पर अनुपयोगी सामान रखा होता है, वहां नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय रहती हैं, उस घर में रहने वाले लोगों के विचार नकारात्मक होते हैं एवं  परिवार में भी मनमुटाव की स्थितियां बन सकती हैं।

बार-बार नहीं लगाएं झाड़ू

घर में साफ-सफाई और स्वच्छता बहुत जरूरी है। झाड़ू का उपयोग उचित समय पर और आवश्यकता अनुसार करना चाहिए, जैसे सुबह और शाम, ताकि घर साफ और सुव्यवस्थित रहे। पर कई लोगों  को सफाई करने का भूत सवार होता है और वे थोड़ी-थोड़ी देर से झाड़ू लगाते रहते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बार-बार झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है,जिससे घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं दिन में कई बार झाड़ू लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है। यह घर के वातावरण को अस्थिर और अशांत कर सकता है।

 

सीलन और पानी की बर्बादी भी नुकसानदाक

अक्सर लोग घर के बाहर या पीछे की तरफ बनी हुई दीवारों की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। वास्तु के अनुसार दीवारों में दरार और सीलन नहीं होनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं घर में कहीं भी पानी की बर्बादी होना अशुभ माना जाता है, ऐसा होना आर्थिक तंगी का कारण बन

You can share this post!

क्या आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, शुक्रवार के दिन पूजा के समय करें ये उपाय

आज से शुरू हो गई गुप्त नवरात्रि, दस महा विद्याओं की भी होती है आराधना

Leave Comments