इन उपायों से प्रसन्न होती हैं माता लक्ष्मी
इंदौर। धन की देवी मां लक्ष्मी की महिमा अपंरपार है। अपने भक्तजनों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त धन समेत सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाती है। इसके लिए मां लक्ष्मी को ममता की देवी भी कहा जाता है। साधक शुक्रवार के दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। साथ ही मनचाहा वर पाने के लिए लक्ष्मी वैभव व्रत रखते हैं। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से घर में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन धन प्राप्ति के लिए विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी पैसों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन पूजा के समय ये उपाय जरूर करें।
इस तरह करें पूजा
अगर आप पैसों की तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी नारियल अर्पित करें। इस समय निम्न मंत्र का पाठ करें। इस मंत्र के पाठ से न केवल धन संबंधी परेशानी दूर होती है, बल्कि मानसिक तनाव से भी निजात मिलती है।
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा।
गुड़ से बने खीर का भोग लगाएं
अगर आप आर्थिक संकटों से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से धन की देवी मां लक्ष्मी और जगत के नाथ भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय मां लक्ष्मी को अखंडित चावल और गुड़ से निर्मित खीर भोग में अर्पित करें। इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है। शुक्र देव सुखों के कारक हैं। कुंडली में शुक्र मजबूत होने से जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
मानसिक तनाव भी दूर होगा
अगर आप मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को पूजा के समय सफेद रंग की मिठाई अर्पित करें। इस उपाय को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। कुंडली में चंद्रमा मजबूत होने से जातक को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
श्रीयंत्र और कमल के फूल से होगा फायदा
आर्थिम विषमता को दू<
Leave Comments