Home / क्रिकेट

लंबे समय बाद फॉर्म में दिखे विराट कोहली, पर्थ टेस्ट में बनाई सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड

पिछले साल जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाया था शतक

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पॉपुलर बल्लेबाज विराट कोहली पर्थ टेस्ट में लंबे समय बाद फॉर्म में दिखे। पहली पारी में पांच रन बनाकर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में अपना 30 वां टेस्ट शतक जड़ दिया। करीब 17 महीने बाद कोहली ने यह कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह सातवां टेस्ट शतक है, जबकि सचिन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में छह शतक लगाए थे। इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में यह छह साल बाद पहला शतक है। उन्होंने इससे पहले अंतिम बार 2018 में शतक लगाया था। 

कोहली के इस शतक का क्रिकेट प्रेमियों को भी इंतजार था। लंबे समय से वे फॉर्म में नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले इस साल उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले और 22.72 के औसत से 250 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

सचिन से भी आगे निकले विराट

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट का 7वां शतक है। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने 38 पारियों में 6 शतक मारे हैं। विराट के 27 पारी में 7 शतक हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर में सात टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में छह-छह टेस्ट शतक लगाए हैं। 

जुलाई 2023 में लगाया था शतक

विराट कोहली ने टेस्ट में आखिरी शतक जुलाई 2023 में लगाया था। वेस्टइंडीज दौरे पर विराट के बल्ले से वह शतक निकला था। अब 17 महीने बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में शतक लगाया है। 2019 तक विराट के टेस्ट में 27 शतक थे। इसके बाद से यह उनका तीसरा ही शतक है।

You can share this post!

टी-20 ऑलराउंडर के पहले पायदान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या 

पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, कोहली और जायसवाल के शतक ने किया कमाल

678 Comments

Leave Comments