Home / क्रिकेट

टी-20 ऑलराउंडर के पहले पायदान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या 

आईसीसी की टी-20 क्रिकेट रैंकिंग सूची  में भारत पहले पायदान पर है इस सूची में पहला नाम हार्दिक पंड्या का है जो अब दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं

टी-20 ऑलराउंडर के पहले पायदान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या 

 

आईसीसी की टी-20 क्रिकेट रैंकिंग सूची  में भारत पहले पायदान पर है इस सूची में पहला नाम हार्दिक पंड्या का है जो अब दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं.आईसीसी के टी-20 ऑलराउंडर क्रिकेटर की सूची  में हार्दिक पांड्या के 244 अंक हो गए हैं. उन्होंने दो अंकों की बढ़त के साथ पहला स्थान  हासिल किया है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा धमाका, बने  नंबर-1 खिलाड़ी; तिलक भी छाए | Republic Bharat

आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर सूचि  में नेपाल के दीपेंद्र सिंह अरी 231 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन 230 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया तो गेंदबाजी ने इंग्लैंड ने बाजी मारी है  ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 में बल्लेबाजों   की रैंकिंग में पहले नंबर हैं. इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सिरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा बल्लेबाजों  की रैंकिंग में तीसरे नंबर हैं.गेंदबाजों  की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले नबंर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों  में आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई और नौवें नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं.


 

You can share this post!

गंभीर को मिला गांगुली का साथ ;बचाव में उतरे 

लंबे समय बाद फॉर्म में दिखे विराट कोहली, पर्थ टेस्ट में बनाई सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड

Leave Comments