संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद; ग़ज़ा-इसराइल सीज़फ़ायर पर अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष विराम को लेकर पेश किए प्रस्ताव का समर्थन किया है
- Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 12-Jun-2024 04:37 pm )
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद; ग़ज़ा-इसराइल सीज़फ़ायर पर अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष विराम को लेकर पेश किए प्रस्ताव का समर्थन किया है.इस प्रस्ताव में पूरी तरह से संघर्ष विराम, हमास द्वारा सभी बंधकों की रिहाई और इसराइल द्वारा फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई जैसी मुख्य बातें हैं.
सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 सदस्यों ने अमेरिका के प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया. हालांकि रूस ने इस प्रस्ताव से जुड़ी हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
प्रस्ताव में कहा गया है कि इसराइल इसे लेकर सहमत है और हमास से प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की गई है. इसराइल ने शनिवार को चलाए गए एक मिशन के जरिए चार बंधकों को छुड़ाया है.हालांकि हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के इस मिशन से 274 फ़लस्तीनियों की जान गई है.7 अक्टूबर के बाद से अभी तक इसराइल के हमलों से 37 हज़ार से ज्यादा फलस्तीनियों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
Next article
सिखों पर टिप्पणी के बाद कामरान अकमल ने माफी मांगी
Leave Comments