Home / विदेश

सिखों पर टिप्पणी के बाद  कामरान अकमल ने  माफी मांगी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सिखों को लेकर दिए बयान पर माफी मांगी है

सिखों पर टिप्पणी के बाद  कामरान अकमल ने  माफी मांगी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सिखों को लेकर दिए बयान पर माफी मांगी है भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के बयान पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.कामरान अकमल ने एक्स पर पोस्ट किया, मुझे अपने बयान पर खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं.

Pak के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने उड़ाया सिखों का मजाक, हरभजन से लताड़  लगते ही माफी माँगी | Harbajan singh Slams Former pakistan cricketer kamran  akmal for derogatory remark ...

मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का सम्मान करता हूं. मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं माफी चाहता हूं.कामरान अकमल के बयान पर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, लाख दी लानत तेरे कामरान अकमल. अपना मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए.

"हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था. समय हमेशा 12 बजे ही था. आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. आपको एहसानमंद रहना चाहिए.कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान न्यूज चैनल के शो में कहा, "आखिरी ओवर तो अर्शदीप सिंह ने करना है. वो ऐसी लय में भी नज़र नहीं आ रहे. 12 बज गए हैं."

You can share this post!

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद; ग़ज़ा-इसराइल सीज़फ़ायर पर अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन 

नवाज़ शरीफ़ ने भी दी पीएम मोदी को बधाई

Leave Comments