Home / विदेश

रूस की संपत्ति से यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का कर्ज़,

जी-7 ने यूक्रेन के लिए 50 अरब डॉलर कर्ज़ जुटाने के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल पर सहमति बना ली है. इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन रूस के साथ युद्ध में इस्तेमाल करेगा.

रूस की संपत्ति से यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का कर्ज़,

जी-7 ने यूक्रेन के लिए 50 अरब डॉलर कर्ज़ जुटाने के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल पर सहमति बना ली है. इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन रूस के साथ युद्ध में इस्तेमाल करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह रूस के लिए एक और चेतावनी है कि हम पीछे नहीं हट रहे हैं.हालांकि रूस ने इस क़र्ज़ की डील पर कहा है कि इसका अंजाम बहुत दर्दनाक होगा.

रूस की संपत्ति से यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का कर्ज़, जी7 में हुई डील

इस साल के अंत तक इन पैसों के आने की उम्मीद नहीं है. लेकिन इसे यूक्रेन के युद्ध की तैयारियां करने और उनकी अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान के रूप में देखा जा रहा है.इटली में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन और अमेरिका के बीच 10 साल के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे कीएव ने ऐतिहासिक बताया है.इस समझौते में यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य और प्रशिक्षण की बात कही गई है - लेकिन इसमें ये नहीं कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन में युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने के लिए बाध्य है.

You can share this post!

पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुँचे इटली

बेटे को मिली सज़ा माफ़ नहीं करूंगा;बाइडन 

Leave Comments