Home / विदेश

बेटे को मिली सज़ा माफ़ नहीं करूंगा;बाइडन 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो गन मामले में अपने बेटे हंटर बाइडन की सज़ा माफ़ नहीं करेंगे.

बेटे को मिली सज़ा माफ़ नहीं करूंगा;बाइडन 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो गन मामले में अपने बेटे हंटर बाइडन की सज़ा माफ़ नहीं करेंगे.बाइडन के बेटे को अवैध रूप से हथियार ख़रीदने और नशीली दवाओं के इस्तेमाल को लेकर झूठ बोलने के मामले में दोषी ठहराया गया है.फेडरल अदालत की ओर से पिछले सप्ताह हंटर को दोषी ठहराने के बाद पहली बार बाइडन ने इस मामले में टिप्पणी की है.उन्होंने कहा कि वो हटंर पर गर्व करते हैं. वह नशे की आदत से उबर चुके हैं. अब वो बहुत ही शालीन और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं.

US President Joe Biden Son Gun Case Update | Hunter Biden | बाइडेन का बेटा  हंटर गन केस में दोषी करार: 25 साल की जेल हो सकती है, 120 दिन बाद होगा

जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे बाइडन से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वो हंटर की सज़ा कम करने के क़दम उठाएंगे.इस पर बाइडन ने कहा, मैं इस मामले को लेकर संतुष्ट हूं कि मैं इसमें कुछ करने नहीं जा रहा. मैंने कहा कि जूरी का जो फ़ैसला होगा वो मुझे मंजूर है. मैं इस पर कायम हूं और मैं हंटर को माफ़ नहीं करने जा रहा.हंटर बाइडन को नशा करने और बंदूक रखने से जुड़े तीन मामलों में दोषी ठहराया गया था. बाइडन ने अपने बेटे को दोषी ठहराए जाने से पहले भी कहा था कि वो अदालत की सज़ा में कमी नहीं करेंगे. उन्होंने इसे एक बार फिर दोहराया है.अमेरिका में राष्ट्रपति को अदालत से दोषी साबित लोगों की सजा माफ करने या उसे कम या उसमें बदलाव करने का अधिकार है

 

You can share this post!

रूस की संपत्ति से यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का कर्ज़,

मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

Leave Comments