Home / मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत की पूरी जांच हो ; जयराम रमेश 

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर  कहा, इसकी तुरंत पूरी जांच होनी चाहिए

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत की पूरी जांच हो ; जयराम रमेश 

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर  कहा, इसकी तुरंत पूरी जांच होनी चाहिए और सुरक्षात्मक उपाय किए जाने चाहिए.मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार, 29 अक्तूबर को वन विभाग के कर्मचारियों को 4 हाथी मृत मिले.

ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पॉलिटिशियन, किसी ने कैंब्रिज तो किसी  ने हार्वर्ड से की है पढ़ाई | DNA HINDI

मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ वन्य जीव विजय एन अम्बाडे ने बताया, इस घटना की सूचना मिलने के बाद टीमों के साथ आसपास के इलाके की तलाशी ली गई और 5 और हाथी बीमार हालत में जमीन पर पड़े मिले.

Animal tragedy in MP jungles: Four wild tuskers found dead, five others  critical at Bandhavgarh Tiger Reserve

उन्होंने बताया, इस झुंड में 13 हाथियों के होने की सूचना है जिनमें से 4 (1 नर, 3 मादा) की मौत हो गई है और 5 अस्वस्थ हैं. इनमें 4 हाथी स्वस्थ पाए गए हैं. सभी संभावनाओं को देखते हुए पूरे इलाके  की तलाशी ली जा रही है.

You can share this post!

कब तक आप ही कृपा करते रहोगे ‘दादा’…आखिर पार्टी आप पर कब होगी ‘दयालु’

68 साल के मध्यप्रदेश को लग रहे तरक्की के पंख, सीएम डॉ.मोहन यादव का संकल्प-शीर्ष राज्य बनाएंगे

Leave Comments