टी20 वर्ल्ड कप ;टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का ऐलान किया है
- Published On :
01-Jul-2024
(Updated On : 02-Jul-2024 01:06 pm )
टी20 वर्ल्ड कप ;टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का ऐलान किया है.बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी सूचना दी.उन्होंने लिखा, मुझे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ख़ास प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ़ को शानदार उपलब्धि के लिए बाधाई.बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने क़रीब 17 साल बाद यह ख़िताब अपने नाम किया है.टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ़ से करीब 20 करोड़ रुपए की प्राइज़ मनी दी गई है.
Next article
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में 10 विकेट से हराया,
Leave Comments