भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया.उन्होंने इस जीत को संभव बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा, टीम और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया.राहुल द्रविड़ ने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में, मैं ट्रॉफी (विश्व कप) नहीं जीत पाया. मैं इतना भाग्यशाली नहीं था लेकिन जब भी मैं खेला तो मैंने अपना बेहतरीन दिया. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विश्वकप नहीं जीत पाए. लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे भारतीय टीम का कोच बनने का मौका मिला.
उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली था कि हमारे खिलाड़ियों के इस ग्रुप ने जीत को संभव बनाया. मुझे, रोहित और इस टीम के साथ काम करना अच्छा लगा. मुझे खुशी है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.मैं भाग्यशाली था कि मुझे कोचों और सहयोगी स्टाफ का एक ग्रुप मिला, जिनकी बदौलत हमें ये विश्व कप हासिल हो सका.
Leave Comments